करगली संवाददाता संदीप कुमार सिंह का रिपोर्ट-
_____________
करगली(बेरमो)। बालीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत भंडारीदह व तांतरी के बीच स्थित दामोदर नदी पर बने नवनिर्मित पुल के नीचे एक व्यक्ति का शव मिला। मृतक की पहचान तांतरी उतरी पंचायत धावाटांड़ निवासी लगभग 50 वर्षीय हुलास महतो के रूप में किया गया। शव की खबर मिलते ही आसपास के लोगो की भीड़ लग गयी। मृतक के पुत्र पिंटू महतो ने बताया कि उसके पिता पिछले कई माह से मानसिक रूप से बीमार थे। रांची से इलाज चल रहा था। बीते रात लगभग 10 बजे घर से लापता थे। काफी खोजबीन की जा रही थी। अहले सुबह स्थानीय लोगों ने शव देखा और सूचना दी। सूचना पाकर बालीडीह ओपी थाना प्रभारी एसके टुडु दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।