फुसरो संवाददाता संदीप कुमार सिंह का रिपोर्ट-
_____________
फुसरो(बेरमो)। बेरमो की बेटी मेघा कुमारी का 25 मार्च से होने वाले झारखंड प्रीमियम लीग(जेपीएल) के लिए सेलेक्शन हुआ है। बेरमो की भंडारीदह की रहने वाली मेघा कुमारी इस सेलेक्शन पर काफी खुश है। उसने अपनी खुशी का इजहार करते हुए सारा श्रेय अपने मम्मी पापा को दी है। कहां कि वे लोग मुझे प्रोत्साहित नहीं करते तो आज मेरा आज सेलेक्शन नहीं होता। उसने अपने सेलेक्शन के लिए अपने गुरु पीएन झा को भी श्रेय दी है। कहां कि अपने गुरु के मार्गदर्शन पर ही मैं धनबाद में प्रैक्टिस करती थी। बताया कि मेरे पापा सागर विश्वकर्मा एक बिजनेसमैन है और मां सविता देवी एक हाउसवाइफ है। बीआरएल डीएवी से 12वीं तक की पढ़ाई की है। उसके उपरांत वो मुंबई के डिग्री कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन से ग्रेजुएशन की। वही से क्रिकेट खेलना प्रारंभ की। उसके उपरांत वह झारखंड के सिमडेगा टीम से खेलने लगी। सिमडेगा टीम में खेलते हुए अपनी प्रतिभा दिखाई। तभी जेपीएल के लिए सेलेक्शन हुआ। बताया कि जेपीएल में कुल चार टीमें होती है। इसमें पूरे झारखंड से बेहतरीन खिलाड़ियों का चयन किया जाता है। यह टूर्नामेंट रांची में 25 मार्च से खेला जाएगा। भंडारीदह के मेघा कुमारी का जेपीएल में सेलेक्शन होने से पूरा बेरमो के लोगो में खुशी की लहर है। लोगो ने उम्मीद जताते हुए कहा कि मेघा जेपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन कर बेरमो का नाम रोशन करेंगी।
मेघा है ऑलराउंडर :
मेघा ऑलराउंडर के रूप में खेलती है। उसने बताया कि वो मध्यम गति के तेज गेंदबाज के साथ बैट्समैन भी है। वो तीसरे नंबर(फर्स्ट डाउन) पर बैटिंग करती है।