गोमिया। धनबाद रेल मंडल के गोमो-बरकाकाना रेलखंड के सीआईसी सेक्शन दनिया व जगेश्वर बिहार रेलवे स्टेशन के बीच गुरुवार देर रात किसी ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात अधेड़ की मौत हो गई। जगेश्वर बिहार थाना की पुलिस ने शव की पहचान कराने का प्रयास शुरू कर दिया है।
थाना प्रभारी कन्हैया राम ने बताया कि तिलैया रेलवे फाटक और जगेश्वर बिहार रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे लाइन मे पोल नंबर 71/01 के समीप किसी ट्रेन की चपेट में आकर करीब 47 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई। बताया कि शव का सिर पीछे से अधिक चोटिल हो गया है। संभवत: अधिक खून बहने से उसकी मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गई है। बताया कि रेल पुलिस से समन्वय स्थापित कर शव को कब्जे में ले लिया गया है। मृतक ब्लू रंग की जिंस व आसमानी रंग की सर्ट पहन रखी है। पहचान के तौर पर उन्होंने बताया कि मृतक के बाएं हाथ की सभी अंगुलियां छोटी है। मृतक की पहचान के लिए भी पुलिस स्थानीय स्तर पर प्रयासरत है। अग्रिम कार्रवाई कल की जाएगी।