कांग्रेस प्रखंड कमेटी की ओर से गोमिया बैंक मोड़ स्थित होली मिलन समारोह का आयोजन 16 मार्च को किया गया। इस समारोह के अवसर पर गोमिया प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित अन्य लोगों ने भाग लिया और होली मिलन समारोह का आनंद उठाया। इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष पंकज पांडेय ने कहा कि होली ही एक ऐसा त्यौहार है जिसमें सभी आपसी वैमनस्य को बुलाकर एक दूसरे से मिलते हैं और हर्षोल्लास के साथ इस पर्व को मनाते हैं। उन्होंने कहा कि होली रंगों का त्योहार है और रंग से सराबोर सभी तरह के भेदभाव मिट जाते हैं। रंगों में सभी एक जैसे दिखते हैं। उन्होंने प्रखंड वासियों से इस त्यौहार को शांति और सौहार्द के साथ मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि पिछले 2 वर्ष से वैश्विक महामारी कोरोना के कारण किसी भी त्योहार का लोग आनंद नहीं उठा सके थे लेकिन इस महामारी से देश सहित पूरी दुनिया उबर रही है और यह पहला अवसर होगा कि होली जैसा त्यौहार हम लोगों के सामने हैं। इसलिए इसे और भी उत्साह के साथ मनाने की अपील की। आईएल के सांस्कृतिक टीम ने होली के कई गीत प्रस्तुत कर सभी को झूमने को विवश कर दिया। मौके पर कांग्रेस जिला महा सचिव रामकिशुन रविदास, आरसीएमएस के अजय सिंह एवं गोमिया संजय जैन, मृत्युंजय सिंह, अजीत सहाय, सनत प्रसाद, जीतू पांडेय, अभय सिन्हा, कृष्णा सिंह, भूपन, मुकेश रवानी, प्रदीप रवानी, पंकज यादव, अवधेश राय, रवि दास, अजय सिंह, सहित अन्य लोग मौजूद थे।