जारंगडीह संवाददाता शम्भू कुमार का रिपोर्ट-
जारंगडीह। सीसीएल ढोरी क्षेत्र के एसडीओसीएम कल्याणी परियोजना के परियोजना पदाधिकारी कुमार सौरभ के सौजन्य से जारंगडीह स्थित गुरुद्वारा में लंगर का आयोजन किया गया। लंगर में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण किए। इस अवसर पर गुरुद्वारा के ग्रंथी हीरा सिंह बाबा द्वारा सबद कीर्तन का पाठ किया गया। वहीं इस मौके पर जारंगडीह के वित्त प्रबंधक प्रवीण कुमार अपनी धर्मपत्नी के साथ गुरुद्वारा पहुँचे। इस मौके पर जारंगडीह गुरुद्वारा प्रबंध कमिटी के अध्यक्ष अवतार सिंह, सचिव सतपाल सिंह, कोषाध्यक्ष सुरजीत सिंह, सीसीएल अधिकारी आर एन पांडेय, कार्यालय कर्मी ब्रजेश कुमार सिंह, प्रहलाद टुडू, मोती बाबू, निर्मल कुमार, समाजसेवी सुनील कुमार गुप्ता गुरुद्वारा कमेटी के सरदूल सिंह, रंजीत सिंह, राजकुमार सिंह, नरेंद्र सिंह, सरदार जोगिंदर सिंह, तार सिंह, आरके सिंह, चीकू सिंह आदि गणमान्य लोगों का सराहनीय योगदान रहा।