गोमिया। गोमिया प्रखंड के होसिर में संचालित आरआईआईटी कम्प्युटर इंस्टीट्यूट होसिर के द्वारा रविवार को तेनुघाट डिग्री कॉलेज में इंस्टीट्यूट में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए सत्र 2021-22 कंप्यूटर परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें इंस्टीट्यूट के सभी 80 छात्र-छात्रा परीक्षा में शामिल हुए।
आरआईआईटी के निदेशक रवि आनंद प्रसाद ने बताया कि आरआईआईटी कम्प्युटर सेंटर होसिर क्षेत्र में बेहतर कम्प्यूटर शिक्षा प्रदान कर बिगत 15 साल से शिक्षा का अलख जगा रहा है। बताया कि डीसीए, एडीसीए, एडीआईटी, सीएफए, डीएफए सहित अन्य कम्प्यूटर कोर्सेज के इस परीक्षा में कुल 80 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया। वहीं परिक्षा उपरांत मुख्य अतिथि संस्था के मुख्य निर्देशक रवि प्रकाश, शिक्षिका गीतांजलि कुमारी, विष्णु कुमार, युगल किशोर के द्वारा झारखण्ड और बिहार राज्य में संचालित आरआईआईटी कम्प्युटर इंस्टीट्यूट होसिर ब्रांच में 2020-21 में शिक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले तीन विद्यार्थियों क्रमशः महेश कुमार प्रजापति, कोमल कुमारी तथा सूरज कुमार चौधरी को उपहार व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। कम्प्युटर इंस्टीट्यूट होसिर के मुख्य संचालक रवि आनन्द प्रसाद और हजारी के मुख्य संचालक युगल रजक को पुरुस्कार से नवाजा गया । इसके अलावा मुख्य निर्देशक रवि प्रकाश द्वारा पिछले साल की परिक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले तीन छात्र-छात्राओं को भी पुरुस्कृत किया गया।