फुसरो संवाददाता संदीप कुमार सिंह का रिपोर्ट -
_________
फुसरो(बेरमो)। सीसीएल ढोरी के एएडीओसीएम(अमलो) परियोजना के व्यू प्वाइंट में संयुक्त मोर्चा के नेताओं ने ढोरी जीएम मनोज कुमार अग्रवाल तथा अमलो पीओ बिरेंद्र गुप्ता को अमलो परियोजना के विभागीय निर्धारित लक्ष्य प्राप्ति पर एवं प्राथमिक उपचार में सीसीएल सुरक्षा अवार्ड ढोरी को मिलने पर अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर ढोरी जीएम श्री अग्रवाल ने अमलो परियोजना के अधिकारियों को उत्पादन वृद्धि के लिए अनेकों निर्देश दियें। उन्होंने कहा कि विस्थापित परिवार कि मूलभूत सुविधा हमारी जिम्मेवारी हैं। हमारे श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने पानी कि समस्याओं को लेकर नाराजगी जाहिर किया था जिसे तत्काल एक अलग पाइपलाइन के जारिए आज या कल बुधवार तक पानी सप्लाई प्रारंभ कर दिया जायेगा। श्री अग्रवाल ने कहा कि सीसीएल मुखिया पीएम प्रसाद के कुशल मार्गदर्शन में ढोरी क्षेत्र अपने लक्ष्य को प्राप्त करेगा। अब तक 35 लाख टन कोयला का उत्पादन हुआ हैं। बचे हुए दिनों में 42 लाख टन करना हैं। प्रतिदिन ढोरी 23500 टन कर रहा हैं। लेकिन इसे आगे और करना होगा। उत्पादन को लेकर क्षेत्र के सभी संबंधित लोगों को सकरात्मक सहयोग मिल रहा हैं।
पीओ श्री गुप्ता ने कहा कि हमलोग बेहतर परिणाम की ओर बढ रहें हैं। एएडीओसीएम परियोजना में संभावना अत्यधिक हैं। जो वर्तमान के साथ भविष्य में भी अच्छा करेगा।
श्रमिक संगठन के प्रतिनिधियों ने जीएम को बताया कि पानी का स्प्रे, सुरक्षा मानकों सहित मजदूर के सुविधाओं का ध्यान देना होगा तभी उत्पादन में वृद्धि होगी। हमारे मजदूर कुशल एवं अनुभवी हैं। निर्धारित लक्ष्य शत प्रतिशत होगा। मौके पर मैनेजर रंजीत कुमार, सहायक प्रबंधक सुरेश सिंह, सहायक प्रबंधक एके मिश्रा, एरिया सुरक्षा अधिकारी सीताराम यूईके, सुरक्षा अधिकारी मृत्युंजय कुमार, सिविल इंजिनियर अनुपम कुमार के अलावा श्रमिक संगठन में आरकेएमयू के कुंजबिहारी प्रसाद, सीएमयू के कैलाश ठाकुर, बीएमएस के विकास सिंह इत्यादि मौजूद थें।