गोमिया। हाथियों ने एक बार फिर से बीती रात गोमिया में घरों को अपना निशाना बनाया है जिससे क्षेत्र के लोग बेहद परेशान हैं घटना प्रखंड के पचमो पंचायत अंतर्गत झुमरा पहाड़ टोला बलथरवा में हाथी के हमले में तीन श्रमिकों के घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया है।
भुक्तभोगी मनोज कुमार पहाड़िया ने बताया कि बीती देर रात को नजदीक के जंगल से डेढ़ दर्जन से अधिक हाथियों ने टोला बलथरवा में घुस कर श्रमिकों के तीन घरों में तोड़-फोड़ की, घर में रखे चावल को चट कर दिया। बताया कि खेत व बाड़ी में लगे केले की फसल, लहसुन प्याज सहित मटर और बकलोरी की फसल को भी खाया और रौंद दिया।
भुक्तभोगी मनोज ने बताया कि भुक्तभोगी श्रमिकों में मोती महतो, चमनी देवी सोहरी देवी, जितनी देवी, गीता देवी, विमला देवी ने किसी प्रकार अपनी जान बचायी और वहां से निकले। बताया कि जांच में पहुंचे दो वनरक्षियों ने आश्वासन दिया है कि वनविभाग की ओर से सरकारी नियम के मुताबिक क्षतिग्रस्त परिवारों को मुआवजा दिया जायोगा।