वृक्षों को रक्षा सूत्र बांधकर पर्यावरण रक्षा का लिया संकल्प, कार्यक्रम में पहुंचे पहुंचे पूर्व मंत्री माधवलाल, कहा: जंगलों में वन माफियाओं की कुदृष्टि पड़ गयी है: माधवलाल
गोमिया। गोमिया प्रखंड के सुदूर पंचायत बड़की चिदरी के चिलगो गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने जंगल में लगे पेड़ों पर रक्षा सूत्र बांधकर वन की सुरक्षा का संकल्प लिया। वन सुरक्षा समिति चिलगो के तत्वावधान में रविवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वन सुरक्षा समिति चिलगो के अध्यक्ष केसू महतो ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की जबकि उद्घाटन समाजसेवी जटलू महतो ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह ने उपस्थित ग्रामीणों से जंगल बचाने, प्रत्येक पंचायत के जर्जर भूमि पर पेड़ लगाने की अपील की।
उन्होंने कहा कि चिलगो, जरकुंडा, बड़की चिदरी, झुमरा आदि जंगलों में वन माफियाओं की कुदृष्टि पड़ गयी है। प्रतिदिन हजारों पेड़ कटवाकर औने-पौने दाम पर खरीदकर बाहर भेजा रहा था। जिससे जंगल वीरान सा हो गया था। जंगल में रहने वाले परंपरागत वनवासी, आदिवासियों व जंगली जीव-जंतुओं के अस्तित्व पर खतरा उत्पन्न हो गया था। इन सब चीजों को ध्यान में रखकर जंगली क्षेत्र के ग्रामीण द्वारा चिंतन किया जाना चाहिए कि इस तरह अगर पेड़ों की अंधाधुंध कटाई जारी रहा तो वो दिन दूर नहीं जब जंगल समाप्त हो जायेगा। हमारी प्राचीन संस्कृति जल, जंगल, जमीन का अस्तित्व मिट जायेगा।
वहीं उपस्थित समिति के सचिव जगत किशोर महतो, जटलू महतो, समाजसेवी हुलास महतो, चमेली देवी, वनरक्षी बिनोद गंझू, रवि कुमार ने भी संयुक्त रूप से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रकृति के इस अनमोल उपहार को बचाने का संकल्प सभी को लेने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। उन्होंने ग्रामीणों से एक-एक पौधा लगाने की अपील की। वहीं सैकड़ों पेड़ों में राखी बांधकर पेड़ बचाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर चतरोचट्टी थाना प्रभारी नीरज कुमार, सुखदेव भुइयां, सुरेश मांझी, बबलू मांझी, दिनेश्वर महतो, सुरेशचंद हांसदा, मनोरंजन पटेल सहित पंचायत के तिलैया, ढोढ़ी, चिलगो, खोपिया, कढ़मा के सैकड़ों ग्रामीण व पुलिस बल उपस्थित थे।