गोमिया। जी हां गोमिया के चुट्टे पंचायत अंतर्गत खरना में रविवार को शिव मंदिर में नंदी के जल ग्रहण करने की सूचना मिलने के बाद उक्त शिवालय में आस्था की कतार लगनी शुरू हो गई। अपने हाथों से नंदी को जल पिलाने की होड़ मच गई। कई श्रद्धालुओं ने दावा किया कि नंदी जल ग्रहण कर रहे हैं।
श्रद्धालु महिलाओं ने बताया कि सुबह सुबह नंदी के जल ग्रहण करने की जानकारी मिली थी। इस पर मंदिर आए हैं। कुछ महिलाओं ने यहां दावा किया कि चम्मच में जल भर रखने से प्रतिमा इसे ग्रहण कर रही हैं। देर शाम तक श्रद्घालुओं के मंदिरों में पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। मामले में गांव के ही स्थानीय व्यक्ति शक्ति महतो ने कहा कि विज्ञान अपनी जगह है और आस्था अपनी जगह। जानकारी मिलने पर श्रद्घालु मंदिर पहुंचे और नंदी की मूर्ति को जल ग्रहण कराया। मौके पर दर्जनों की संख्या में श्रद्धालु और भक्तगण उपस्थित थे।