place Current Pin : 822114
Loading...


समर्पण एक नेक पहल के सदस्यों ने दीया मानवता का मिसाल, दुर्घटनाग्रस्त घायल को अस्पताल पहुंचा कर कराया इलाज _______

location_on करगली न्यूज़/संदीप कुमार सिंह access_time 06-Mar-22, 09:17 AM

👁 586 | toll 379



Anonymous
Public

करगली संवाददाता संदीप कुमार सिंह का रिपोर्ट- करगली(बेरमो)। सीसीएल ढोरी अंतर्गत खास ढोरी परियोजना के 7-8 नंबर इंकलाइन के कर्मी रिझा बावरी का ड्यूटी जाने के क्रम में ढोरी कोलियरी के समीप सड़क दुर्घटना हो गया। फुसरो डुमरी मुख्य मार्ग में अपने स्कूटी संख्या जेएच 09एएन 0259 स्टेशन रोड राजेंद्र कॉलोनी से ड्यूटी जा रहे थे। तभी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दुर्घटनाग्रस्त हो गए। वह घटनास्थल पर ही बेहोश हो गए। तभी समर्थन एक नेक पहल के बोकारो जिला अध्यक्ष विनोद कुमार चौहान अपने 2 साथी संजीत कुमार विश्वकर्मा तथा राहुल कुमार पासवान के साथ उक्त फुसरो जाने के क्रम में अपने दो मोटरसाइकिल से वहां पहुंचे। उन्होंने रिझा बावरी को फौरन मोटरसाइकिल से ही केंद्रीय अस्पताल ढोरी पहुंचा कर इलाज करवाया। विनोद चौहान ने बताया कि घटना होने के बाद वहां लोग मूकदर्शक बनकर देख रहे थे। घायल रिझा बावरी की स्थिति को देखते हुए हम लोग मोटरसाइकिल से ही उसे केंद्रीय अस्पताल ढोरी लाए। इनके सिर में चोट लगी है और अभी भी बेहोश है। इनके परिजन को भी सूचना दे दी गई है। समर्पण एक नेक पहल प्रतिदिन कई लोगों की जान बचाने का कार्य करता है : बिनोद इसके पूर्व भी हम लोगों ने कई बार घायलों को अस्पताल पहुंचा कर इलाज करवाने का कार्य किए हैं। पूर्व में अमलो चेक पोस्ट पर हुए दुर्घटना में 2 लोग मौके पर ही मौत हो गई थी, तथा एक गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिनका हम लोगों ने बोकारो ले जाकर इलाज करवाया था आज वह स्वस्थ हैं। अमलो चेक पोस्ट पर ही सीसीएल के एंबुलेंस के चपेट में आने से कई लोग घायल हुए थे। उस दौरान सीसीएल कर्मी को इलाज हेतु रांची तक हम लोग लेकर गए थे। बताया कि समर्थक एक नेक पहल संस्था के द्वारा प्रतिदिन कई मरीजों का जान बचाने का कार्य किया जाता है। हमारे संस्था के द्वारा प्रतिदिन 5 से 7 यूनिट ब्लड डोनेट कर मरीजों की जान बचाई जाती है। आज भी तीन यूनिट ब्लड डोनेट हमारी संस्था के द्वारा कराया गया है।



Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play