स्वांग। रेलवे सुरक्षा बल बरकाकाना के सब इंस्पेक्टर विवेक कुमार चौधरी के नेतृत्व में आरपीएफ गोमिया के सब इंस्पेक्टर विंध्याचल कुमार ने रेल सुरक्षा बल गोमिया क्षेत्र के अंतर्गत फुसरो स्थित एक निजी दुकान पर गैर कानूनी तरीक़े से चल रहे रेलवे टिकट का कारोबार पर आरपीएफ की टीम ने सक्रियता के साथ जाकर छापेमारी किया । जिसमें उक्त दुकान से इलेक्ट्रॉनिक मशीन (कंप्यूटर) के साथ अंकित नामक युवक को गिरफ्तार कर रेल सुरक्षा बल थाना गोमिया लाया गया। इस संबंध में बरकाकाना के सब इंस्पेक्टर विवेक कुमार चौधरी ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देशानुसार रेल सुरक्षा बल बरकाकाना के अंतर्गत किसी भी तरह का निजी दुकानों में अवैध रूप से रेलवे टिकट का कारोबार को नहीं चलने दिया जाएगा। इसी को लेकर रेल सुरक्षा बल गोमिया क्षेत्र के अंतर्गत मिली गुप्त सूचना के आधार पर फुसरो स्थित मार्केट में अवैध रूप से चल रहे टिकट का कारोबारी को अचानक छापेमारी कर कंप्यूटर सहित उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। तत्पश्चात पूछताछ के क्रम में उन्होंने अपना गलती स्वीकार कर कहा कि आपातकालीन स्थिति में मैं यह कार्य करता हूँ। इस छापेमारी अभियान में गोमिया आरपीएफ के एएसआई उमेश कुमार पाण्डेय, प्रधान आरक्षी शत्रुघ्न सिंह,अजय कुमार सिंह,राकेश रंजनशामिल थे।