स्वांग। गोमिया के समाजसेवी सपना कुमारी ने लटकुट्टा बस्ती में खिलाड़ीयों के बीच खेल सामग्री का वितरण किया। वहीं समाजसेवी सपना कुमारी ने कहा कि युवा ही समाज का एक अग्रणी चेहरा है। और युवाओं के लिए खास कर खेल स्वास्थ्य के लिए बहुत ही जरूरी है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं से मिलकर उनकी समस्याओं से भी अवगत हुए। एवं 8 मार्च को मध्य दुर्गा मंदिर में महीला दिवस कार्यक्रम को लेकर सभी महिलाओं को पहुँचने के लिए आग्रह भी किया। इस मौके पर दीपक यादव, ओम प्रकाश ठाकुर, उमाशंकर नायक, सूरज यादव ,मोनू,सोनू,विक्की यादव,राहुल राज,तुलसी पासवान,सहित कई लोग उपस्थित थे।