करगली संवाददाता संदीप कुमार सिंह का रिपोर्ट-
चोरी को जड़ से समाप्त करना है : मनोज
____________
करगली(बेरमो)। सीसीएल ढोरी क्षेत्र से कोयला, डीजल, लोहा आदि की चोरी पर रोकथाम के लिए सीसीएल प्रबंधन की सीआईएसएफ तथा पुलिस के साथ संयुक्त बैठक ढोरी जीएम ऑफिस के सभागार में आयोजित हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता ढोरी जीएम मनोज कुमार अग्रवाल ने की। बैठक में चोरी रोकने के लिए उपस्थित लोगो ने विभिन्न तरह के उपाय सुझाए। जिसमें सीसीटीवी कैमरा, वॉच टावर लगाना, लेडीज गार्ड आदि है। ढोरी जीएम श्री अग्रवाल ने कहा कि वित्तीय वर्ष ढोरी का कोयला उत्पादन का लक्ष्य 43 लाख टन का है। इसमें अभी तक 34 लाख टन का लक्ष्य प्राप्त हो चुका है। कहा कि चोरी को रोकने में सीआईएसएफ तथा सीसीएल सुरक्षा विभाग का अच्छा योगदान मिल रहा है। सभी के सहयोग से इस महीने चोरी में कमी लाने का प्रयास किया जाएगा। जिससे ढोरी क्षेत्र अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सके। बताया कि गिरिडीह क्षेत्र में कोयला चोरी रोकने के लिए इस वित्तीय वर्ष एडीपीओ एके सिंह के अहम योगदान से 1304 होल रैक को बंद किया गया है। कहां कि वित्तीय वर्ष में यह अंतिम महीना चल रहा है। इसमें सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कोयला उत्पादन किया जाएगा। परियोजना से किसी भी प्रकार की चोरी उत्पादन में व्यवधान पहुंचाती है साथ में हमारी छवि को भी धूमिल करता है। चोरी को जड़ से समाप्त करना है। अन्य अधिकारियों ने अपने क्षेत्र में हो रही समस्याओं को एक-एक कर बैठक में बताया। समस्याओं में मुख्य रूप से अवैध उत्खनन, कोयला, डीजल व लोहा की चोरी पर चर्चा हुई। सीआईएसएफ और पुलिस के अधिकारियो ने कहा कि इस तरह की बैठक से ही आपसी समन्वय बनता है। कोयला चोरी व अवैध उत्खनन को रोकने के लिए बल की कमी नहीं होने दी जायेगी। मौके पर अमलो पीओ बिरेंद्र गुप्ता, कल्याणी पीओ कुमार सौरभ, एसओपी प्रतुल कुमार, एसओ माइनिंग ए झा, एसओएक्स आरके सिंह, जीएम ऑपरेशन मिराज अहमद, एरिया सुक्यूरिटी ऑफिसर सीता राम यूईके, एसओसी सतीश सिन्हा, एएसएम बीएन कुमार, अमलो के साइड इंचार्ज ओम प्रकाश, सेल ऑफसर अनुज सिंहा, पर्सनल मैनेजर सुरेश सिंह, आरआर नरूका, इरशाद अहमद, एएफएम राजीव रंजन, बेरमो थाना के सब इंस्पेक्टर गुलशन कुमार, मकोली ओपी थाना प्रभारी अनंत कुमार सिंह, पेटरवार थाना के जंबल सिंह बोजपाई, सीआईएसएफ के बोकारो डीसी रति इंदौरा, इंस्पेक्टर एसआर अहसान, हेमंत झा, प्रभात साहू, सीएम बोधी धर्मन के सुरक्षा प्रभारी उमाशंकर महतो, मनोज तिवारी, शिधेशवर मिश्रा, सुधीर कुमार मंडल, उमेशवर प्रसाद, नागेश्वर नोनिया क्रिपाल सिंह, भोला मिश्रा आदि उपस्थित थे।