स्वांग। गोमिया प्रखंड के अंतर्गत पलिहारी गुरुडीह पंचायत के कोठिटाण्ड स्थित उज्जवल भारती क्लब में आजसू पार्टी का बैठक सुरेंद्र पासवान के अध्यक्षता में किया गया। वहीं इस बैठक में मुख्य रूप से आजसू के बोकारो जिला उपाध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि विपिन कुमार शामिल हुए। बैठक को संबोधित करते हुए आजसू के बोकारो जिला उपाध्यक्ष विपिन कुमार ने कहा कि राज्य सरकार जल्द ही 1932 का खतियान लागू करें। जिससे कि झारखण्ड के निवासियों को उनका हक और अधिकार मिल सके। वहीं उन्होंने कहा कि 1932 के खतियान को जल्द लागू करने को लेकर आजसू के बैनर तले 7 मार्च को विधानसभा का घेराव किया जाएगा। जिसमें कि गोमिया के काफी संख्या में आजसू कार्यकर्ता शामिल होंगे। वहीं इस मौके पर पेयजल विधायक प्रतिनिधि संदीप स्वर्णकार, महेंद्र पासवान, बंटी पासवान,राजू पासवान,किशोर वर्मन, मोहित कुमार,आदि लोग उपस्थित थे।