गोमिया। गोमिया पोस्ट ऑफिस मोड़ स्थित प्राचीन शिव मंदिर से समिति के सदस्यों द्वारा मंगलवार महाशिवरात्रि की देर शाम को भव्य शिव बारात निकाली गई। बारात गोमिया पोस्ट ऑफिस मोड़ से धुर्वा मोड़, थाना चौक, गोमिया बस्ती के विभिन्न मार्ग होते हुए भगत अहरा तालाब से पुन: देर रात को मंदिर पहुंची। जहां मंदिर परिसर में श्रद्धालु उपासक महिलाओं ने मंदिर के पुजारी ओम पांडेय के सानिध्य मांगलिक गीत गाया। इस दौरान बाबा के बारात में सैकड़ों श्रद्धालु भक्तों के रेला लगने से पूरा गोमिया क्षेत्र शिवमय हो गया।
इस दौरान श्रद्धालुओं ने बारात का जगह-जगह फूल मालाओं से स्वागत किया। वहीं शिव बारात में झांकी मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। शिव बारात देखने के लिए सड़कों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी रही।
बाबा के बारात में गाजे-बाजे एवं विभिन्न प्रकार की भोले नाथ माता पार्वती, गणेश, ऋषि मुनियों के विभिन्न स्वरूपों तथा की झांकियां निकाली गईं। जो भव्य बारात की शोभा बढ़ा रही थीं। बारात में बैंडबाजा व डीजे पर शिव भक्त झूमते नजर आए।
मौके पर आशु कुमार पांडेय, राहुल कुमार, बसंत जायसवाल, उमाशंकर प्रजापति, सुभाष यादव, रवि कुमार, बिट्टू जायसवाल, अरविंद कुमार, सहित बड़ी संख्या में स्थानीय व्यवसाई व नवयुवक मौजूद थे।