करगली संवाददाता संदीप कुमार सिंह का रिपोर्ट
सीसीएल बीएंडके महाप्रबंधक एमके राव ने किया उद्घाटन
____________
करगली(बेरमो)। सीसीएल बीएंडके के क्षेत्रीय अस्पताल में सेमी ऑटोमेटिक बायोकेमिस्ट्री एनालाईजर मशीन का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के जीएम एमके राव तथा अस्पताल के सीएमओ आरके पासवान ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। करगली क्षेत्रीय अस्पताल के सीएमओ आरके पासवान ने कहा कि यह मशीन हेड क्वार्टर रांची के द्वारा प्रदत्त की गई है। इस मशीन से लीवर, किडनी और डायबिटीज इत्यादि टेस्ट की रिपोर्ट के लिए मरीजों को अब लंबे इंतजार से छुटकारा मिलेगा। बायोकेमिस्ट्री एनलाइजर से मरीजों के सैंपल की रिपोर्ट महज कुछ घंटे में ही आ जाएगी।
मौके पर एसओपी राजीव कुमार, सीएसआर अधिकारी निखिल कुमार, डॉक्टर एसके भारतीय, चीफ लैब टेक्नीशियन नागेश्वर कुमार भारती, सिनियर लैबोटरी टेक्नीशन उमाशंकर महतो, लैबोटरी टेक्नीशन धनेश्वर महतो, मीना देवी, किरण देवी, यूनियन के गजेंद्र प्रसाद सिंह, ओमप्रकाश सिंह उर्फ टीनू सिंह, कुंजबिहारी प्रसाद, मधुसूदन भट्टाचार्य, गणेश महतो आदि कई लोग सम्मलित थे।