जारंगडीह सवांददाता शम्भू कुमार नायक का रिपोर्ट
जारंगडीह। सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र के अंतर्गत जारंगडीह खुली खदान के सीनियर डंपर ऑपरेटर सतपाल सिंह का सेवानिवृत्त होने पर यूनियन के नेता वरुण कुमार सिंह एवं कामगार मजदूरों के द्वारा विदाई समारोह आयोजित किया गया। जिसमें सेवानिवृत्त हुए कामगार को माला पहनाकर विदाई किया गया। ततपश्चात सेवानिवृत्त हुए सतपाल सिंह ने कहा कि हमें सर्विस कार्यकाल के दौरान आप सभों का बहुत ही स्नेह मिला जो कि मेरे लिए ये सौभाग्य की बात है। एवं यदि मेरे से जाने अनजाने में किसी भी तरह का शिकवा शिकायत हो तो उसे माफ करें। वहीं इस कार्यक्रम में अंजनी सिंह, जोगेंद्र सोनार, लक्ष्मण राम, गोपाल महतो, वासुदेव सिंह, राजेश कुमार, राकेश सिंह, हरेंद्र सिंह, बसंत ओझा, वासुदेव मंडल, महेंद्र राम, किशन महतो, अन्य इस कार्यक्रम में शामिल हुए।