फुसरो सवांददाता संदीप कुमार सिंह का रिपोर्ट __________
फुसरो(बेरमो)। बेरमो प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में आज शून्य से पांच साल तक के बच्चे को आज पोलियो ड्रॉप पिलाई जाएगी। जिसकी तैयारी काफी दिनों से की जा रही थी। वीडियो मधु कुमारी ने लोगों से आग्रह किया कि पूर्णरूपेण पोलियो पर काबू पाने हेतु लोग शून्य से 5 साल तक के बच्चे को पोलियो ड्राप अवश्य पिलाएं। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार 27 फरवरी रविवार को बूथ में तथा 28 फरवरी सोमवार तथा 1 मार्च मंगलवार को डोर टू डोर पोलियो खुराक दिया जाएगा ताकि किसी भी बच्चे पोलियो खुराक से वंचित न रह जाए। उन्होंने बूथ पर अधिक अधिक टीका दिलाने का प्रयास करने का निर्देश दिया है। बताया कि इसके पूर्व विभिन्न पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका और सहायिका को पल्स पोलियो अभियान की जानकारी दी गई है। पल्स पोलियो टीकाकरण को लेकर प्रखंड में 242 बूथ बनाई गई है। कहा कि देश को पोलियो मुक्त बनाने के उद्देश्य से सरकार 27 फरवरी को बूथ में व 28 फरवरी व एक मार्च को घर घर जाकर पल्स पोलियो की खुराक बच्चों को पिलाएगी। जिसे लेकर क्षेत्र में वाहन के माध्यम से प्रचार प्रसार भी किया गया है। उन्होंने लोगों से पुनः आग्रह करते हुए कहा कि अपने शून्य से पांच वर्षों के बच्चों को अवश्य पोलियो खुराक पिलाए।