____________
करगली(बेरमो)। सीसीएल बीएंडके के ऑफिसर्स क्लब में चाय पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में इस माह में अपना जन्मदिवस मना रही 8 महिला कर्मियों को बधाई दी गई।
समारोह में उपस्थित सीसीएल बीएंडके महाप्रबंधक एमके राव ने सभी महिला कर्मियों को उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए प्रेरित किया। मौके पर उपस्थित रीजनल अस्पताल करगली के क्षेत्रीय चिकित्सा पदाधिकारी आरके पासवान ने इक्षुक महिला कर्मियों को मेडिकल कैडर में आने को प्रेरित किया। समारोह का संचालन प्रबंधन प्रशिक्षु प्रेक्षा मिश्रा ने किया। इस समारोह मे स्टाफ अधिकारी(कार्मिक) राजीब कुमार, सीएसआर पदाधिकारी निखिल अखोरी एवं कार्मिक प्रबंधक विश्वास वत्स भी उपस्थित थे।