गोमिया। सीआरपीएफ 26वीं बटालियन झुमरा पहाड़ बी कंपनी के द्वारा शनिवार को अति उग्रवाद ग्रस्त झुमरा हेली पैड मैदान में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सीआरपीएफ कमांडेंट कमलेंद्र प्रताप सिंह ने रिबन काटकर किया। शिविर में चिकित्सक के रूप में सीआरपीएफ के वरिष्ठ चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आशीष शांडिल्य एवं सीसीएल केदला प्रक्षेत्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजीव रजक संयुक्त रूप से मौजूद थे। सीआरपीएफ के इस प्रोग्राम से झुमरा, रेडियम, जमनीजारा, सुवरकटवा, बलथरवा, सिमराबेड़ा, अमन, नावाडीह, मुकचुम्बा के ग्रामीण लाभान्वित हुए। रहकर सया। इस बीच 26वीं बटालियन के कमांडेंट कमलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सीआरपीएफ सामाजिक गतिविधियों, सामाजिक जागरूकता अभियान के तहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर समाज को जागरूक करने के क्षेत्र में सहयोग करने का कार्य कर रहा है। चिकित्सा शिविर में विभिन्न गांवों से पहुंचे 175 ग्रामवासियों को उपचार कर दवाई दिया गया। जिसमें महिलाएं, पुरुषों, वृद्धजनों के अलावा छात्र-छात्राएं और बच्चे भी थे, कमांडेंट ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य सुदूरवर्ती उग्रवाद ग्रस्त ग्रामीणों को मुख्यधारा से जोड़ना है। उन्होंने ग्रामीणों से सरकार द्वारा दी जा रही सारी जन कल्याणकारी योजनाओं का भरपूर लाभ उठाने और अपने जीवन को समृद्ध खुशहाल सुखमय बनाने की भी अपील की। कार्यक्रम में सहायक कमांडेंट शिबू मलिक, रहावन एसएचओ संदीप महतो, पचमो पंचायत के निवर्तमान मुखिया आनंद सागर आदि मौके पर उपस्थित रहे।