गोमिया। यूक्रेन में जहां एक तरफ हालात अब बिगड़ चुके हैं तो वहीं भारत सरकार वहां से अपने लोगों को लाने के लिए प्रयास तेज कर दी है। ऐसे में जानकारी आ रही है कि केंद्र राज्य सरकार के साझा सहयोग से शुक्रवार को सभी जिलों के जिलाधिकारी को अपने संबंधित क्षेत्रों के यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने को लेकर डेटा जुटाने के निर्देश दिए गए हैं।
यूक्रेन में फंसे भारतीयों को सरकार अपने खर्च पर वापस लाएगी: सीओ
यूक्रेन में रूस का हमला लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा, जानकारी मिल रही है कि यूक्रेन की राजधानी कीव तक रूस के सैनिक पहुंच गए हैं। एक तरफ जहां यूक्रेन से आती तस्वीर सभी देशों की चिंता बढ़ा रही है तो वहीं दूसरी तरफ भारत की चिंता यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने को लेकर है।
इस बाबत गोमिया सीओ संदीप अनुराग टोपनो ने बताया कि भारत सरकार यूक्रेन में फंसे भारतीयों को सुरक्षित लाने के लिए बोकारो उपायुक्त के निर्देशन गोमिया प्रखंड सह अंचल कार्यालय में डेटा बेस तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। बताया कि प्रखंड के सभी पंचायत प्रतिनिधियों व आमजन से एक फॉर्मेट में यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिक के नाम, पिता का नाम, यूक्रेन के पते सहित उनका संपर्क नंबर मांगा गया है। उन्होंने बताया कि इसी आधार पर उन्हें भारत लाने के लिए सरकार व्यवस्था कर रही है। बताया जा रहा है कि इस अभियान में आने वाली लागत पूरी तरह से भारत सरकार द्वारा वहन की जाएगी।
जानकारी मिल रही है कि यूक्रेन में फंसे भारतीयों को रोमानिया-यूक्रेन सीमा से वापस लाने की तैयारी है। भारतीय अधिकारी यूक्रेन की सीमा पर भारतीयों को ला रहे हैं।