फुसरो(बेरमो)। बेरमो कोयलाचंल के कोयला व्यपारियो ने सीसीएल कारो और कोनार परियोजना मे संचालित गैर कानूनी कमिटी की धांधली के खिलाफ एकजुट होने का कार्य किया। इसके लिए फुसरो में एक बैठक कर गैर कानूनी कमिटी की धांधली के खिलाफ आपसी एकजुटता प्रदर्शित किया। सभी ने बीएंडके जीएम सहित प्रशासनिक अधिकारियों को लिखित ज्ञापन देकर न्याय की गुहार लगाई है। कोयला व्यवसाई ने बताया कि जनवरी माह में बिडिंग कर एसपीओ ई ऑक्शन के माध्यम से कोयला खरीद कर कारों परियोजना लाए हैं। जिसका सेल ऑर्डर बीएंडके क्षेत्र के सेल ऑफिस में जमा किया गया है। कारो एवं कोनार में लोकल ट्रक मालिक एक किलोमीटर क्षेत्र के दायरे में अपने सुविधा एवं गैरकानूनी कमिटी का भय दिखाकर कोयला को पूंजी एवं लागत पर खरीदना चाहते हैं। जिसका सभी कोयला व्यापारी जोरदार विरोध करते हैं। व्यपारियो के साथ कोई भी अप्रिय घटना नहीं हो इसे रखते हुए प्रबंधन एवं प्रशासन तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक दोनों स्थान में रोड सेल स्पॉट ई ऑक्शन बंद करें। उल्लेखनीय है कि इस विषय पर कोयला व्यपारियो ने गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और बेरमो विधायक अनूप सिंह से मिलकर भी अपनी बातों को रख चुके हैं। मौके पर अभय कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, मोहम्मद खुर्शीद आलम, अश्विनी मिश्रा, सुनील कुमार सिंह ,अरुण कुमार सिंह, वरुण सिंह, चंद्रशेखर सिंह, राकेश कुमार सिंह, अशोक सिंह, रवि पांडे, विजय अग्रवाल, योगेंद्र कुमार गुप्ता, राजकुमार सिंह, पंकज कुमार सिंह, सत्येंद्र सिंह, राम कुमार सिंह, नंदकुमार सिंह, राजीव कुमार सिंह, अनंत कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, सत्येंद्र सिंह आदि शामिल है।