गोमिया। सीआरपीएफ कमांडेंट कमलेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन 26वीं बटालियन सीआरपीएफ कोनार डैम ई कंपनी के द्वारा गुरूवार को बेरमो अनुमंडल के चतरोचट्टी थानांतर्गत थाना के हरिजन आदिवासी विकास उच्च विद्यालय तिसकोपी परिसर में पर सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सीआरपीएफ के वरिष्ठ चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आशीष शांडिल्य एवं डीवीसी कोनार डैम के चिकित्सा पदाधिकारी तन्मय बाईन ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर किया। सीआरपीएफ के इस प्रोग्राम से चिदरी, चिलगो, माघा, कढ़मा, चतरोचट्टी, चैलियाटांड़, जरकुंडा, चुट्टे, रजडेरवा के ग्रामीण लाभान्वित हुए। कार्यक्रम में सहायक कमांडेंट मुन्ना लाल, चतरोचट्टी थाना प्रभारी नीरज कुमार, सीआरपीएफ के उपनिरीक्षक सह फार्मासिस्ट महेश प्रसाद साह, सहायक उप निरीक्षक फार्मासिस्ट रत्नेश कुमार सिंह मौके पर उपस्थित रहकर मरीजों का स्वास्थ्य जांच कर उन्हें दवादि का वितरण किया। इस बीच 26वीं बटालियन के सहायक कमांडेंट मुन्ना लाल ने बताया कि सीआरपीएफ सामाजिक गतिविधियों, सामाजिक जागरूकता अभियान के तहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर समाज को जागरूक करने के क्षेत्र में सहयोग करने का कार्य कर रहा है। चिकित्सा शिविर में विभिन्न गांवों से पहुंचे 415 ग्रामवासियों को उपचार कर दवाई दिया गया। जिसमें महिलाएं, पुरुषों, वृद्धजनों के अलावा छात्र-छात्राएं और बच्चे भी थे, सहायक कमांडेंट ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य सुदूरवर्ती उग्रवाद ग्रस्त ग्रामीणों को मुख्यधारा से जोड़ना है। उन्होंने ग्रामीणों से सरकार द्वारा दी जा रही सारी जन कल्याणकारी योजनाओं का भरपूर लाभ उठाने और अपने जीवन को समृद्ध खुशहाल सुखमय बनाने की भी अपील की।