कोयला मजदूरों कि हितों कि रक्षा हमारा धर्म - रघुनंदन राघवन
_______________
करगली(बेरमो)। कोलफील्ड मजदूर यूनियन (एचएमएस) बीएंडके क्षेत्र में सीएमयू पर विश्वास करतें हुए दर्जनों मजदूरों ने सदस्यता ग्रहण कियें। सभी मजदूरों का स्वागत माला पहनाकर बीएण्के क्षेत्रिये अध्यक्ष किशोर कुमार, सचिव मधुसूदन भट्टाचार्य ने किया। मुख्य अतिथि कोलफील्ड मजदूर यूनियन के महामंत्री सह जेबीसीसीआइ सदस्य रघुनंदन राघवन ने कहा कि मजदूरों के हितों कि रक्षा करना हमारा धर्म हैं। सीएमयू हमेशा से कोयला मजदूरों के सवाल को प्रबंधन के पास मुखरता से आवाज उठता रहता हैं। लेकिन केन्द्र सरकार के मजदूर विरोधी नीतियों एवं हठधर्मिता के वजह कोल इंडिया के साथ साथ कोयला क्षेत्रों कि स्थिति चिंताजनक हैं। हमलोगों ने लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं से अनेकों बार केंद्र सरकार को आगाह किया पर सरकार ने अनदेखी किया। ऐसे में कोल इंडिया को बचाने एवं मजदूरों के भविष्यों के लिए आन्दोलन और हडताल ही विकल्प हैं। क्योंकि जन अन्दोलन से ही किसानों ने अपनी हितों की रक्षा किया जा सकता है। कहा कि जेबीसीसीआइ 11 में संयुक्त मोर्चा के दबाव के कारण ही पॉच साल का वेतन समझोता हुआ। हमलोगों ने 50% वेतन वृद्धि का मॉग रखें हैं। अगली बैठक अप्रैल माह में होगी, क्षेत्रिये महाप्रबंधक बीएंडके कमेटी का गठन किया गया। अध्यक्ष किरण देवी, कार्यकारी अध्यक्ष विनिता प्रसाद, उपाध्यक्ष भोला राम, प्रदीप कुमार दत्ता तथा अरुण कुमार, सचिव दिनेश प्रसाद महतो, सह सचिव संगीता कासीन, मंगरु, ममता सिंह, गंंगोत्री देवी, संगठन मंत्री जितेंद्र घासी, कोषाध्यक्ष दिनेश मुंडा को बनाया गया। सभी को महामंत्री ने माला पहनाकर बधाई दियें। सदस्यता ग्रहण करने वालो में बबलू यूएल, लाल बाबू, पुनम देवी, रघु राम, अशोक, सुनीत देवी, फुलो कुमारी, मनिषा जुमरी, रेखा कुमारी, मीना देवी, सुनिता कुमारी, राधा देवी है। मौके पर ढोरी अध्यक्ष कैलाश ठाकुर, नागेश्वर गुप्ता, अनिल सिंह, सुधीर दूबे, गौरी प्रसाद अग्रवाल, तन्मय डे, रोहित प्रसाद महतो, मंटू इत्यादि थें।