फुसरो(बेरमो)। बेरमो पुलिस, सीसीएल सुरक्षा दल तथा सीआईएसएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर एक अवैध कोयले से भरी मैक्सिमो वैन को जप्त किया। विगत मंगलवार की रात्रि करीब 10 बजे बेरमो पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक लाल रंग की गाड़ी अवैध कोयला लेकर बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत दीनदयाल चौक की तरफ आ रही है। इसकी जानकारी वरीय पदाधिकारी को दे दी गई। वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार एक टीम गठित कर बेरमो पुलिस की टीम छापामारी हेतु फुसरो-डुमरी मुख्य मार्ग पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक गई। तभी 5 नंबर की तरफ से आ रहीं अवैध कोयले से भरी मैक्सिमो वैन पुलिस और सीआईएसएफ को देख रोक दिया। ड्राइवर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। इसी बीच सीआईएसएफ की क्यूआरटी टीम भी दीनदयाल चौक पहुंच गई एवं बेरमो पुलिस का सहयोग किया। सीआईएसएफ ने वैन को बेरमो पुलिस के सुपुर्द कर दिया। बेरमो पुलिस ने बताया कि वैन हीरक रोड से पांच नंबर दौड़ा की तरफ से फुसरो बाजार की ओर आ रही थी। इस वैन में बीस प्लास्टिक के बोरे में अवैध कोयला लदा था। जिसे जब्त कर लिया गया है। इस छापेमारी अभियान में बेरमो पुलिस के एसआई मुस्ताक आलम, एएसआई प्रेम कुमार दास, आ० सुरेंद्र यादव, सलीम अंसारी, सीआईएसएफ कमांडेंट हेमंत कुमार, डिप्टी कमांडेंट जयशंकर सिंह, असिस्टेंट कमांडेंट सुनील गुप्ता, बोधी धर्मण क्यूआरटी टीम के पंकज कुमार सिंह, बधानी कुमार, क्षेत्रीय सुरक्षा इनचार्ज उमाशंकर महतो, मानिक दिगार आदि शामिल थे।