खाद्यान्न की कालाबाजारी करने के आरोप में गोमिया की डीलर डोली रानी दे पर केस दर्ज, गोमिया बीडीओ ने गोमिया थाना में दर्ज कराया केस, ग्रामीणों ने तुलबुल में बीती रात पकड़ा था पिकअप में लोड सरकारी खाद्यान्न, ग्रामीणों ने डीलर पर पिकअप से खाद्यान्न की कालाबाजारी का लगाया था आरोप
गोमिया। कोरोना काल में जहां सरकार गरीबों को खाद्यान्न मुहैया कराने के लिए दिन रात लगा हुआ है वहीं डीलर खाद्यान्न का वितरण सही मापदंड से नहीं कर उसे कालाबाजारी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। उक्त आरोप लगाते हुए बीती देर रात गोमिया प्रखंड के तुलबुल पंचायत अंतर्गत कदम टोला में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने स्थानीय डीलर डोली रानी दे के खिलाफ जमकर बवाल काटा और सरकारी खाद्यान्न की कालाबाजारी के लिए ले जा रहें चावल को मालवाहक पिकअप सहित पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
इस संबंध में गोमिया थाना में गोमिया बीडीओ सह प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कपिल कुमार के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर चावल सहित मालवाहक पिकअप को जब्त कर लिया गया है। कालाबाजारी कर रहे आरोपित डीलर के खाद्यान्न पकड़ाए जाने के बाद गोमिया प्रखंड के कालाबाजारी करने वाले अन्यान्य डीलरों में हड़कंप मच गया है। पकड़ाए चावल का वजन 30 बोरा में बंद 15 क्विंटल मापी गई है।
देर रात घंटों हुए हंगामे के दौरान पूछे जाने पर तुलबुल कदम टोला में संचालित तुलबुल आजीविका महिला ग्राम संगठन की अध्यक्ष सोनी देवी, कोषाध्यक्ष क्रांति देवी सहित महिलाएं सविता देवी, लक्ष्मी देवी, सुमित्रा देवी, रेखा देवी, ललिता देवी, मोहिनी देवी ने क्रमवार बताया कि बीती रात डोली रानी की सरकारी राशन दुकान से खाद्यान्न लोड कर मालवाहक पिकअप से कालाबाजारी के लिए ले जाया जा रहा था उन्होंने तत्काल ग्रामीणों को बुलाकर एक जुट किया और मालवाहक को रोक जांच किया तो पिकअप में चावल लदा पाया। बताया कि पिकअप चालक गाड़ी रोकने का नाम नहीं ले रहा था किसी तरह गाड़ी को रोका गया और गोमिया बीडीओ सह प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कपिल कुमार व गोमिया पुलिस को सूचना देते हुए चावल सहित पिकअप को पुलिस के हवाले कर दिया गया।
ग्रामीण कार्डधारी महिलाओं ने बताया डीलर डोली रानी दे के सरकारी दुकान से हमलोग बराबर दो-चार किलोग्राम काम राशन मिलने की शिकायत कई बार संबंधित पदाधिकारी व उच्चाधिकारियों से किया परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई। आज कालाबाजारी के लिए ले जा रहे खाद्यान्न को पकड़ा गया है।
मामले की सूचना मिलने पर बीडीओ सह आपूर्ति पदाधिकारी कपिल कुमार ने थाना पहुंच देर रात साढ़े बारह बजे मामले की जांच पड़ताल करते कोटेदार व गाड़ी मालिक से आवश्यक पूछताछ करते हुए एफआईआर दर्ज करने के लिए के पुलिस को लिखित आवेदन दिया। दिये आवेदन में कहा है कि डोली रानी डीलर के द्वारा सफेद रंग की पिकअप गाड़ी नंबर JH10BC 4021 पर चावल से लादकर कालाबाजारी के लिए अन्यत्र ले जाया जा रहा था जो जिसे तुलबुल ग्राम के ग्रामीणों द्वारा पकड़ा गया।
पिकअप पर जूट के 30 बोरे में चावल पाया गया है। चावल की कुल वजन 15 क्विंटल है। आवेदन में कहा गया है कि मौजूद कोटेदार व ग्रामीणों से पूछताछ तथा से स्पष्ट होता है कि यह चावल सरकारी है। जिसे खरीद फरोख्त कर कालाबाजारी के नियत से खुले बाजार में ऊंचे कीमतो पर बेचने के लिए ले जाया जा रहा था।
गोमिया बीडीओ कपिल कुमार ने बताया कि ग्रामीणों के आग्रह पर सरकारी राशन दुकान में नया ताला लगाकर बंद किया गया है। वहीं संबंधित डीलर के विरुद्ध मामला दर्ज कर लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया की जाएगी।
इस बावत थाना प्रभारी आशीष खाखा ने बताया कि गोमिया बीडीओ से प्राप्त आवेदन पर कार्रवाई करते हुए जब्त पिकअप व चावल को सुरक्षित रखा गया है। उन्होंने बताया कि आवेदन के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।