नप अधिकारी दुकानदारों की रोजगार हेतु उचित स्थान प्रदान करे : आर उनेश
फुसरो(बेरमो)। फुसरो नगर परिषद तथा बेरमो पुलिस के द्वारा बेरमो की हृदय स्थली फुसरो बाजार में फुटपाथ का अतिक्रमण किए दुकानदारों को चेतावनी दी गई। साथ ही दुकान को फुटपाथ पर से दुकान हटाने का निर्देश दिया गया। नगर परिषद के नगर मिशन प्रबंधक कुमार निशांत के नेतृत्व में यह कार्य किया गया। सभी दुकानदारों को कल से फुटपाथ पर दुकान ना लगाने की चेतावनी दी गई। दुकानदारों को सड़क के किनारे बने नाले के पीछे दुकान करने का निर्देश दिया गया। फुसरो ओवर ब्रिज के नीचे लगाएं दुकानदारों को भी वहां से हटने का निर्देश दिया गया। ज्ञात हो कि फुसरो बाजार का सुंदरीकरण का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए नगर परिषद फुसरो के द्वारा नोटिस तथा प्रचार गाड़ी के द्वारा फुटपाथ पर से दुकान हटाने का निर्देश जारी किया गया था। फुटपाथ पर लगाए दुकानदरों के नाम और मोबाइल नंबर आदि नोट किया गया। जिससे दुकान ना हटाने की स्थिति में उन पर कार्रवाई की जा सके। इस दौरान दुकानदारों का ट्रेड लाइसेंस की भी जांच किया गया। नगर मिशन प्रबंधक कुमार निशांत ने कहा कि दुकानदारों के कारण फुसरो सड़क पर ट्रैफिक की काफी समस्याएं होती है। दुकानदारों से आग्रह किया गया है कि वह अपनी दुकान थोड़ा पीछे कर ले। कुछ समय उपरांत फुसरो बाजार में सड़क के दोनों तरफ फुटपाथ पर पेवर ब्लॉक बिछाने का भी कार्य किया जाएगा। कहां कि पूर्ण विश्वास है कि दुकानदार हम सबों की बात मानते हुए अपनी दुकान पीछे करने का कार्य अवश्य करेंगे। जो दुकानदार फुटपाथ पर से अपनी दुकान नहीं हटाते हैं उस परिस्थिति में अधिकारियों के सहयोग से उनको नोटिस करते हुए उनके विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाएगी। मौके पर बेरमो पुलिस के एसआई गुलशन कुमार, एसआई दीपक कुमार शाह, एसआई सुभाष पासवान, नगर कर्मी शंकर कुमार, आकाश कुमार, देवोजीत कुमार, हवलदार चंद्रनाथ उराव, कांस्टेबल रोबिन हांसदा आदि उपस्थित थे।
_____________
युवा व्यवसायी संघ अध्यक्ष आर उनेश ने कहा :
इस संदर्भ में युवा व्यवसायी संघ के अध्यक्ष आर उनेश ने कहा कि फुसरो बाजार का सुंदरीकरण करना सराहनीय कार्य है। जो फुटपाथ पर दुकान लगाते हैं उसके बारे में भी नगर परिषद के अधिकारी और पदाधिकारियों को सोचना चाहिए। क्योंकि उसी दुकान से वह अपने परिवार और बच्चों का भरण-पोषण करते हैं। अभी होली जैसा प्रमुख त्योहार भी है। नगर परिषद के अधिकारी इन दुकानदारों का ध्यान रखते हुए केवल हटाने का कार्य ना करते हुए फुसरो बाजार में इन्हें पूरी व्यवस्था के साथ दुकान लगाने हेतु उचित स्थान प्रदान करने का कार्य करें। इससे फुटपाथ दुकानदार अपने परिवार और बच्चों का भरण पोषण कर सकें।