गोमिया। चतरोचट्टी थाना अंतर्गत बड़की सीधाबारा पंचायत के छोटकी सीधाबारा सिंयारी मोड़ पर बीती रात एक धान लदा ट्रक JH10AF 6374 अनियंत्रित होकर खेत मे पलट गया। घटना में ट्रक पर सवार 6 लोग मामूली रूप से चोटिल हुए हैं जिसे स्थानीय स्तर पर इलाज किया जा रहा है।
ट्रक चालक रंजीत कुमार ने बताया कि घटना सड़क किनारे बने गार्डवाल धंस जाने से ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा और दुर्घटना घटित हुई। गनीमत रही की घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। बताया कि ट्रक चतरोचट्टी से 21 टन धान लादकर कलकत्ता जा रही थी जिसमें एक उप चालक के अलावा चार मजदूर समेत कुल छः लोग सवार थे जो अब सभी सुरक्षित हैं।
वहीं चतरोचट्टी पैक्स के अध्यक्ष प्रभु महतो ने बताया कि धान क्रय केंद्र में जमा धान की राशि भुगतान मे विलंब होने के कारण ग्रामीण किसान अपने धान को नहीं बेचते हैं जिसका नाजायज लाभ स्थानीय स्तर के बिचौलिए व साहूकार उठाते हैं और ग्रामीण किसानों से औने-पौने दाम में धान की खरीदी कर अंतरराज्यीय बाजारों में बेचकर मोटी रकम का लाभ कमाते हैं।
पूरे घटनाक्रम में न तो ट्रक चालक न हीं पैक्स अध्यक्ष ने बिचौलिया साहूकार का नाम लेना उचित समझा। बहरहाल घटना के बाद चतरोचट्टी थाना प्रभारी नीरज कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर अग्रिम कार्रवाई में जुटी है। थाना प्रभारी ने बताया कि क्रेन के सहारे खेत मे गिरे ट्रक को निकालने का प्रयास किया जाएगा।