स्वांग। आईईएल थाना क्षेत्र के अंतर्गत बैंक मोड़ में आईईएल पुलिस ने बाइक चोरी के बढ़ते घटना पर अंकुश लगाने के लिए बाइक सघन जाँच अभियान चलाया गया। जिसमें सभी दोपहिया में सवार तीन लोगों को पकड़कर गाड़ी का पेपर जाँच कर समझा बुझा कर छोड़ दिया गया। वहीं इस संबंध में एएसआई परेस टुडू ने बताया कि लगातार हो रहे बाइक चोरी की घटना पर अंकुश लगाने के लिए थाना क्षेत्र में नियमित रूप से इस तरह का सघन जाँच अभियान चलाया जाता है। ताकि थाना क्षेत्र में चोरी की घटना पर अंकुश लग सके । वहीं जाँच अभियान में चालक आरक्षी संजय कुमार भी काफी मुस्तैदी के साथ जाँच किया। वहीं जो आपातकालिन परिस्थिति में घर से निकलने वाले बाइक में सवार लोगों को छोड़ दिया गया। वहीं जाँच अभियान में शामिल चालक आरक्षी संजय कुमार, आरक्षी ब्रिकेश कुमार,दिनेश मुंडा काफी मुस्तैद थे।