कसमार(बेरमो)। कसमार थाना क्षेत्र अंतर्गत चंडीपुर राजेश कुमार महतो की लगभग 30 वर्षीय पत्नी नीतू देवी ने गले मे फंदा लगाकर आत्महत्या कर जीवन लीला समाप्त कर ली। जानकारी के अनुसार चंडीपुर निवासी राजेश कुमार महतो प्रतिदिन की भांति गुरुवार को लगभग दिन के दो बजे अपनी चौमिन दुकान के लिए घर से निकला। इसके उपरांत लगभग साढ़े तीन बजे मोबाईल पर सूचना मिली कि उसकी पत्नी दरवाजा बंद कर ली है। आवज लगाने पर भी कोई जवाब नही मिल रहा है।सूचना पाते ही मृतका के पति आनन फानन में घर पहुँचा और दरवाजे पर खड़े होकर काफी आवज लगाने पर जब दरवाजा नही खुला। तब स्थानीय लोगों के सहयोग से खिड़की को तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया। अंदर देखा कि उसकी पत्नी गले मे फंदा डाल ली है। आनन फानन में उसे फंदे से उतारा गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पाकर स्थानीय पुलिस पहुँचकर शव को कब्जे में लेते हुए थाना ले गयी। कसमार थाना प्रभारी राजेश रंजन ने बताया कि घटना के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के उपरांत ही कहा जा सकता है।