करगली(बेरमो)। बेरमो थाना क्षेत्र के फुसरो -कथारा हीरक रोड के अमलो बस्ती महादेव शिव मंदिर गोल पहाड़ी के पास स्कूटी एवं मारुती ओमनी मे टक्कर हो गई। टक्कर में ढोरी पांच नंबर धौड़ा निवासी तीन किशोरी घायल हो गई। घायलों दो किशोरी को स्थानीय लोगों की मदद से सीसीएल के सेंट्रल अस्पताल ढोरी पहुंचाया। जहाँ चिकित्सक अभिमन्यु साकेत तथा अरुण कुमार ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया। एक की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर अभिमन्यु साकेत बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर भेज दिया गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि पांच नंबर धौड़ा निवासी सोमरा गंजू का 16 वर्षीय पुत्री खुशी कुमारी अपनी दो सहेलियों पांच नंबर धौड़ा निवासी सागरा पहन के 16 वर्षीय पुत्री प्रियंका कुमारी तथा एक अन्य 17 वर्षीय जया कुमारी के संग अपनी स्कूटी संख्या जेएच09 एवाई 2269 सुभाष नगर गई थी। सुभाष नगर से अपने घर लौटने के क्रम में महादेव शिव मंदिर गोल पहाड़ी के पास फुसरो के तरफ से आ रही मारुती ओमनी जेएच 09ए 0015 से टक्कर हो गई। इस टक्कर में तीनों किशोरी घायल हो गई। स्कूटी ड्राइव कर रही किशोरी खुशी कुमारी का सर और पेट में चोट लगने के कारण डॉक्टरों ने उसे बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। प्रियंका कुमारी के सर में अंदरूनी चोट लगी। जिसका प्राथमिक उपचार करवाने के बाद परिजन घर ले गए। जबकि जया कुमारी को उसके परिजन घटनास्थल से ही अपने घर ले गए। घटनास्थल पर पांच नंबर धौड़ा निवासी भूषण कुमार, पिंटू कुमार, वीरू करमाली, बजरंगी, विक्रम मोदी, छोटू कुमार, रंजीत कुमार, मानिक उरांव आदि ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। बेरमो थाना के सब इंस्पेक्टर नवीन कुमार ने दोनों गाड़ी को जप्त कर बेरमो थाना ले आई।