रिपोर्ट:दानिश पटेल
गोला(रामगढ़): विगत 10 फरवरी को गोला थाना क्षेत्र के धमनाटांड गांव में कुँए से एक अधेड़ की शव पुलिस ने बरामद की थी । जिसकी पहचान पतरातू थाना क्षेत्र के कटिया गांव निवासी गोपाल महतो के रूप में की गई है। मृतक के परिजनों के द्वारा गोला थाना में आवेदन देकर हत्या कर कुँए में शव डाल देने का मामला दर्ज कराया था । पुलिस ने गोला थाना मे मामला दर्ज करते हुए रामगढ़ एसडीपीओ किशोर कुमार रजक के द्वारा एसआईटी टीम गठित कर पूरे घटना की छानबीन के दौरान हत्या के आरोपी मीना देवी पति मनोज महतो के द्वारा स्वीकार किया गया कि प्रेम संबंधों के कारण आपसी मतभेद एवं झगड़े मारपीट की स्थिति उत्पन्न हो गई थी । मृतक गोपाल महतो गोपाल महतो रांची से अपनी प्रेमिका मीना देवी से मिलने के लिए घर गोला थाना क्षेत्र के धमनाटांड आया था।आरोपी मीना देवी के द्वारा बताया गया कि मृतक काफी शराब के नशे में था एवं और शराब पीने की मांग कर रहा था शराब नही देने के कारण मुझे मार पीट करने लगा जिसके बाद आरोपी मीना देवी अपने दो गोतनि अंबिका देवी पति निरंजन महतो व नमिता देवी पति संतोष महतो के साथ मिलकर प्रेमिका विद्युत कर्मी गोपाल महतो की हत्या कर दी । जिसके आधार पर पुलिस ने मोबाइल नंबर व आधार कार्ड पैन कार्ड एटीएम बरामद किया है। छापेमारी दल में गोला इंस्पेक्टर विद्याशंकर गोला थाना प्रभारी सिद्धांत सब इंस्पेक्टर प्रभात कुमार दास विक्रमशील, अमित मरडी,सहित कई पुलिस के जवान शामिल रहे ।