संवाददाता-बबलु कुमार
कसमार। कसमार प्रखंड अंतर्गत मधुकरपुर पंचायत में टूंगर पहाड़ की चोटी पर स्थित पूर्ण मनोकामना बाबा नंदेश्वर धाम मंदिर का सुंदरीकरण के लिए सोमवार को ग्रामीणों ने मंदिर प्रांगण में एक बैठक रखी इस बैठक की अध्यक्षता पंचायत समिति सदस्य गंगाधर बैठा ने की इस बैठक में कमेटी का गठन किया गया जिसमें-
अध्यक्ष- राजेश मुंडा, उपाध्यक्ष- नेमचंद महतो, सचिव- लक्ष्मी मुंडा, उप सचिव- महेश महतो, कोषाध्यक्ष- राधू महतो एवं उप कोषाध्यक्ष कृपाल महतो मनोनीत हुए।
बैठक में सर्वसम्मति से ग्रामीणों ने यह निर्णय लिया कि मंदिर काफी पुराना है और जर्जर स्थिति में है इसलिए इस मंदिर का सुंदरीकरण ग्रामीणों की सहायता से की जाए एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी का भी इस मंदिर सुंदरीकरण में योगदान हो। पूर्ण मनोकामना बाबा नंदेश्वर धाम मंदिर के मुख्य मार्ग दर्शक अनूप कुमार पांडे ने कहा कि इस मंदिर का सुंदरीकरण जल्द से जल्द हम सभी ग्रामीणों की सहायता से की जाए ताकि इस मंदिर को पर्यटक स्थल के रुप में विकसित किया जाए ताकि आने वाले अगले वर्ष में मेला का आयोजन बहुत ही धूमधाम से हो मौके पर संतोष तिवारी, राजेंद्र महतो, लाल मोहन प्रजापति, सिद्धेश्वर स्वर्णकार, गुलाची महतो, निवारण महतो, महानंद महतो, खेदन कपरदार, अयोध्या नायक, महेंद्र नायक, तुलसी महतो, काशी नाथ महतो, मंसू नायक, महादेव महतो, अशोक रजक, विनोद रजक, गणेश महतो, गोपाल नायक, लालू कुमार एवं मदन महतो इत्यादि सभी ग्रमीण उपस्थित थे।