स्वांग। गोमिया रेलवे स्टेशन परिसर के प्लेटफॉर्म नम्बर- 3 में एक युवक बेहोंशी के हालत में पड़ा हुआ था। वहीं यात्रियों ने इसकी सूचना गोमिया जीआरपी को दी।सूचना मिलते ही गोमिया रेल थाना प्रभारी महेश्वर महतो ने दल बल के साथ उक्त घटनास्थल पर पहुँचकर मामले की छानबीन किया। वहीं स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी जानकारी वरिष्ठ समाजसेवी रोहित यादव,आजसू नेता राजकुमार यादव को दिया गया। ततपश्चात दोनों नेता सह समाजसेवी ने उक्त स्थल पर पहुँच कर दोनों का पहचान किया। और उसके परिजनों को सूचित किया। वहीं गोमिया रेलवे थाना प्रभारी महेश्वर महतो ने तत्काल उसके प्राथमिक इलाज हेतू अपने निजी सहयोग से उसे गोमिया सामुदायिक अस्पताल पहुँचाया। ईलाज के दौरान परिजन भी अस्पताल पहुँच चुके थे।