करगली(बेरमो)। बेरमो कोयलांचल के कोयला व्यवसायी का एक प्रतिनिधि मंडल ने अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार से उनके कार्यालय तेनुघाट जाकर मिले। सभी ने कथारा स्लरी के कोयला उठाव को लेकर अपनी समस्याएं रखी। प्रतिनिधि मंडल ने लिखित पत्र देते हुए कहा कि कोयला उठाव का अंतिम समय 28 फरवरी तक है। इसमें हम सभी व्यवसायी का पैसा लगा हुआ है। साथ ही साथ बैंक का ब्याज भी लग रहा है। अनुमंडल पदाधिकारी से यह भी कहा कि लेबर की सभी उचित मांग को मान लिया जाएगा, और उन्हें कोयला उठाव की अनुमति दे। अनुमंडल पदाधिकारी ने आश्वासन देते हुए कहा कि इस पर उचित समाधान निकालने का पूरा प्रयास करेंगे। साथ ही व्यवसायियो ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के अलावा महाप्रबंधक कथारा, परियोजना पदाधिकारी कथारा, ओपी प्रभारी कथारा आदि को प्रतिलिपि दिया। प्रतिनिधि मंडल में अभय सिंह, बिजय अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, सुनील सिंह, जैकी, मोहन यादव, सुशील कुमार यादव, शकील अहमद, सदाकत अहमद, अजय लाला, छोटन अहमद, जलालुद्दीन मुख्य रूप से उपस्थित थे।