सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत सीआरपीएफ कमांडेंट ने जरूरतमंदों को बांटे सामान, कहा- नक्सलवाद समाप्त करने में बहुत हद तक कामयाबी मिली है, जल्द ही क्षेत्र नक्सलवाद मुक्त होगा
गोमिया। उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में नक्सलवाद समाप्त करने में बहुत हद तक कामयाबी मिली है, जल्द ही क्षेत्र नक्सलवाद मुक्त होगा उक्त बातें सीआरपीएफ के कमांडेंट कमलेंद्र प्रताप सिंह गोमिया के सुदूरवर्ती चतरोचट्टी पंचायत के हरिजन आदिवासी विकास उच्च विद्यालय परिसर में शुक्रवार को आयोजित सिविक एक्शन प्रोग्राम में उद्घाटन के बाद कह रहे थे। उन्होंने कहा कि सिविक एक्शन कार्यक्रम के माध्यम से आमजन को भी सीआरपीएफ को अच्छी तरह से समझने और जानने का मौका मिलता है। इस तरह का प्रयास हमारी ओर से हमेशा से किया जाता रहा है। इन कार्यक्रमों के आयोजन का मूल अपराध, नक्सलवाद जैसी समस्याओं से ग्रसित लोगों को बेहतर जीवन शैली उपलब्ध कराना है। साथ ही उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से उग्रवादग्रस्त व दुर्गम क्षेत्र माने जाते हैं, वहां रहने वाले ग्रामीणों को मुख्य धारा में सम्मिलित करना है। कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य सामान्य जीवनशैली से विमुख लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना भी है।
सीआरपीएफ 26वीं बटालियन के ई कंपनी के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में मौके पर मौजूद चतरोचट्टी थाना प्रभारी नीरज कुमार, सहायक कमांडेंट मुन्ना लाल ने जरूरतमंद ग्रामीणों को दैनिक उपयोग की वस्तुएं उपलब्ध काराई गई। साथ ही साथ स्थानीय ग्रामीण युवाओं व खिलाडियों को खेल सामग्री भी दी गई।
इस आयोजन में उग्रवाद प्रभावित रजडेरवा, चिलगो, बड़की चिदरी, सीधाबारा, चेलियाटांड़, तिलैया, चतरोचट्टी आदि गांवों से पहुंचे ग्रामवासियों को कंबल, मच्छरदानी, फुटबाल, बॉलीबॉल, रेडियो, बाल्टी, कढाई, क्रिकेट कीट के साथ ग्रामीणों को दैनिक उपयोग की वस्तुएं और बर्तन दिए गए। वहीं गांव के युवा खिलाड़ियों तथा महिला खिलाड़ियों की टीम को वॉलीबॉल, क्रिकेट किट स्पोर्ट्स और दूसरे सामग्री वितरण किए गए।
मौके पर एसआई बाबूलाल बेदिया, इंस्पेक्टर असलम खान, प्रधानाध्यापक लोकेंद्र कुमार महतो, समाजसेवी महादेव महतो, वनकर्मी जटलू महतो, हेमलाल महतो, बंटी भगत आदि उपस्थित थे।