जैनामोड़(बेरमो)। स्वतंत्रता सेनानी शहीद बाबा तिलका मांझी जयंती के अवसर पर जैनामोड़ चौक में बाबा तिलका मांझी का आदमकद मूर्ति का निर्माण किया जाना है। इस कार्य हेतु दुमका के युवा विधायक बसंत सोरेन, बेरमो विधायक कुमार जयमंगल, हीरालाल मांझी एवम गोमिया के पूर्व विधायक योगेंद्र महतो द्वारा संयुक्त रूप से शिलान्यास समारोह का आयोजन किया जाएगा। बाबा तिलका मांझी मूर्ति निर्माण समिति के अध्यक्ष पंकज मरांडी ने कहा की जबरा पहाड़िया (तिलका मांझी) भारत में ब्रिटिश सत्ता को चुनौती देने वाले पहाड़िया समुदाय के वीर आदिवासी थे। सिंगारसी पहाड़, पाकुड़ के जबरा पहाड़िया उर्फ तिलका मांझी के बारे में कहा जाता है कि उनका जन्म 11 फ़रवरी 1750 में हुआ था। इसलिए ही ,11 फरवरी के दिन शुभ शिलान्यास का कार्यक्रम रखा गया है। मौके पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के जरीडीह प्रखंड सदस्य अतुल रजवार, छोटूलाल मांझी, बाबू चांद मांझी, आदि उपस्थित रहे।