स्वांग। गोमिया थाना क्षेत्र के हजारी पंचायत स्थित गैरवाडीह में घर के अंदर मां बेटी का फंदे से झूलता शव मिलने से सनसनी फैल गई है। मां घर के कमरे के अंदर फंदे से झूल कर आत्महत्या की है,जबकी बेटी ने घर के बरामदे में फंदे से झूल ने का काम किया है। इस आत्महत्या के मामले में गोमिया पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है। जानकारी के मुताबिक 45 वर्षीय लक्ष्मी देवी और 17 वर्षीय पम्मी कुमारी अकेले इस घर में रह रहे थे ।जबकि पुत्र कल ही चेन्नई काम करने के लिए घर से निकला था। हालांकि परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। लेकिन जानकारी के मुताबिक दोनों के आले सुबह घर से नहीं निकलने पर लोगों ने दरवाजा तोड़ा तो दोनों को फंदे से झूलता पाया। महिला के पति की मौत वर्ष 2011 में घर से निकलने के बाद गांव में ही संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई थी। इंस्पेक्टर मनोज कुमार गुप्ता ने कहा कि घटना से संबंधित सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।