गोमिया। गोमिया के आईईएल थाना क्षेत्र अंतर्गत गोमिया रेलवे स्टेशन के समीप में एक ब्रेड प्लांट संचालक की लापरवाही के चलते एक मवेशी की मौत हो गई। यह आरोप लगाते हुए मवेशी मालिक सह ग्रामीण महिला किसान सुगिया देवी व उसके पुत्र दीपक यादव ने ब्रेड प्लांट के बाहर घंटों हंगामा किया और मुआवजा न मिलने तक मृत मवेशी को घटनास्थल से उठाने व दफ़नाने से मना कर दिया। लटकुट्टा गांव निवासी सह मवेशी मालकिन सुगिया देवी ने बताया कि थाना क्षेत्र के गोमिया रेलवे स्टेशन स्थित ब्रेड प्लांट की फैक्ट्री से बाहर फेंके गए जहरीले कचरे को खाने से पूर्व के दिनों में भी आसपास के ग्रामीणों के लगभग आधा दर्जन से अधिक मवेशियों की मौत हो चुकी है बीती रात मेरे मवेशी (गाय) की भी मौत उसी कचरा को खाने से हो गई है। बताया कि बीते डेढ़ दो साल से यहाँ के लोग ब्रेड प्लांट मालिक को कचरे की वजह से होने वाली पशुओं की मौतों का स्थाई समाधान करने की बात कह रहे हैं परंतु मालिक द्वारा हमारे साथ हीं गाली गलौच व अभद्र व्यवहार किया जाता है। बताया कि चिकित्सकों के प्रयास से एक गाय को बचाया जा सका है। घटना से गुस्साए लोगों ने ब्रेड प्लांट के बाहर लगभग दो घंटे तक हंगामा किया। हालाँकि बाद में पलिहारी गुरुडीह के पूर्व उप मुखिया चंदन पासवान के पहल पर बैठक कर हल निकाल लेने के आश्वासन पर मवेशी मालिक शांत हुआ और मृत मवेशी को दफन होने दिया।
इधर ब्रेड पलांट के मालिक अविलाश कुमार आहूजा ने भी बताया कि उनके पास मानक के अनुरूप कंपनी से निकले वेस्ट निस्तारण की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है वे एक लोहे के ड्राम में खुले में कंपनी से निकले अपशिष्ट पदार्थों को जला देते है। हालाँकि उन्होंने यह भी कहा कि हो सकता है उक्त मवेशी ब्रेड वेस्ट को खा लिया हो लेकिन पूर्व में मवेशियों की हुई मौत से इनकार किया है। उन्होंने भी मिल बैठकर उक्त सम स्या का समाधान निकाल लेने की बात पर सहमती जताई तब जाकर मामला शांत हुआ।