स्वांग। गोमिया प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय तुलबुल के सहायक शिक्षिका संगीता कुमारी को स्कूल के वरीय शिक्षक अनुज गुप्ता को प्रभार सौंपने का आदेश दिया गया है, लेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी शिक्षिका संगीता कुमारी द्वारा प्रभार नहीं सौंपा गया है. इस संबंध में जिला शिक्षा अधीक्षक बोकारो के पत्रांक 33 दिनांक 06.01.2022 द्वारा गोमिया प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय तुलबुल की सहायक शिक्षिका संगीता कुमारी को पत्र दिया था, जिसमें पत्र प्राप्ति के 2 दिनों के भीतर विद्यालय का संपूर्ण प्रभार (वित्त सहित) स्कूल के वरीय शिक्षक अनुज प्रसाद गुप्ता को सौंपने का आदेश दिया गया था, लेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी शिक्षिका संगीता कुमारी द्वारा पूर्ण प्रभार नहीं सौंपा गया है. इस संबंध में अनुज गुप्ता ने प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक को इसकी सूचना दी. तब क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी, बेरमो ने भी 19 जनवरी को प्रभार सौंपने से संबंधित एक पत्र संगीता कुमारी को दिया. इसके बावजूद भी शिक्षिका ने आदेश का पालन नहीं की. उन्होंने इस संबंध में कहा है कि यह उच्चाधिकारी के आदेश की अवहेलना है. पुनः निदेश दिया जाता है कि पत्र प्राप्ति के 24 घंटे अंदर विद्यालय का सम्पूर्ण प्रभार वित्त सहित अनुज गुप्ता, सoशिo को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे, अन्यथा विभागीय कारवाई के लिए उच्चाधिकारी से अनुशंसा कर दी जायेगी.
तब 25 जनवरी को नाम मात्र का प्रभार (मात्र 8-10 रजिस्टर के साथ) अनुज गुप्ता को दिया गया.
पूर्ण प्रभार नहीं सौंपने के कारण विद्यालय के कार्यों में काफी कठिनाई हो रही है. वित्तीय वर्ष की समाप्ति भी नजदीक है. इस संबंध में पूछे जाने पर क्षेत्र शिक्षा पदाधिकरी दिनेश कुमार मिश्रा ने कहा कि संगीता कुमारी शिक्षिका द्वारा विभागीय आदेश का पालन नहीं किया गया है, फिलहाल उसका वेतन रोक दिया गया है. आगे प्रपत्र 'क' के तहत कार्रवाई की जाएगी.
पूर्व में भी क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी द्वारा तीन बार अनोज प्रसाद गुप्ता को विद्यालय का प्रभार सौंपने का आदेश दिया गया था. इस संबंध में पूछे जाने पर संगीता कुमारी शिक्षिका ने कहा कि वित्तीय मामला है. मिलान किया जा रहा है. एक सप्ताह के अंदर पूर्ण प्रभार सौंप दिया जाएगा.