आईईपीएल टेनिस बॉल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में डब्लू इलेवन देवीपुर की टीम ने राइजिंग स्टार आईईएल को पराजित कर खिताब को अपने नाम किया, मैच से पूर्व दोनों टीमों ने स्वर कोकिला लता मंगेश्कर के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर दी श्रद्धांजलि
गोमिया। आईईपीएल ओरिका कंपनी द्वारा आईईएल फुटबॉल मैदान में आयोजित आईईपीएल टेनिस बॉल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को खेला गया।
टूर्नामेंट का उद्घाटन आईईपीएल ओरिका के एचआर मैनेजर रौशन सिन्हा व सेफ्टी मैनेजर रागिब साबरी ने संयुक्त रूप से दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। मैच संचालन से पूर्व दोनों टीम के खिलाड़ियों, आईईपीएल ओरिका कंपनी के मौजूद पदाधिकारियों व ऑडियंस ने स्वर कोकिला लता मंगेश्कर के निधन पर गहरा दुःख प्रकट करते हुए दो मिनट का मौन रहकर श्रद्धांजलि भी अर्पित किया। इस टूर्नामेंट में क्षेत्र के कुल 48 टीमों ने हिस्सा लिया था।
फाइनल मैच में डब्लू इलेवन देवीपुर और राइजिंग स्टार आईईएल के बीच खेला गया। डब्लू इलेवन ने पहले बैटिंग करते हुए 153 रन स्कोर खड़ाकर 19 ओवर 5 बॉल में आल आउट होकर सिमट गई। तो वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी राइजिंग स्टार आईईएल की टीम डब्लू इलेवन की धुआंधार गेंदबाजी में टीक नहीं सकी। राइजिंग स्टार मात्र 19 ओवर में 115 रन की ही पारी खेलकर ढेर हो गई। प्रतिस्पर्धा के हुए इस कड़े मुकाबले में डब्लू इलेवन देवीपुर ने 38 रन से मैच को जीत लिया।
विनर व रनर टीम को ओरिका कंपनी के जीएम राकेश कुमार व एचआर रौशन सिन्हा ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। वहीं टूर्नामेंट के सफल आयोजन व संचालन में लगे सभी कर्मचारियों को भी उन्होंने सम्मानित किया।
फ़ाइनल मैच पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए आईईपीएल ओरिका कंपनी के जीएम राकेश कुमार ने कहा कि खेल समाज को जोड़ने का काम करता है तथा खेल से लोगों का मनोरंजन होता है। ओरिका हर वर्ष खेल भावना को जागृत करने व प्रतिभा को उकेरने के लिए इस तरह के कार्यक्रम को आयोजित करती रही है और उनके नेतृत्व में आगे भी करती रहेगी। उन्होंने उपस्थित दोनों टीमों के खिलाड़ियों को वर्ष 2022 की स्वर्णिम बधाई देते हुए उनके सुनहरे भविष्य की कामना की।
इस मौके मौके पर गोमिया प्रखंड प्रमुख गुलाब चंद्र हांसदा, कांग्रेस के प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष पंकज पांडेय, शांति देवी, मधुबाला पांडेय, बंटी उरांव, ओरिका प्रबंधन के कर्मचारियों सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।