गोमिया धुर्वा मोड़ स्थित संकट मोचन मंदिर में बजने वाले लाउडस्पीकर को लेकर होटल संचालक और ग्रामीण आमने-सामने, होटल संचालक ने गोमिया पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का लगाया आरोप तो वहीं कहा कि लाउडस्पीकर बजने से होटल में नहीं रहते हैं किराएदार
गोमिया। गोमिया थाना अंतर्गत धुर्वा मोड़ गोमिया स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में मंगलवार को लाउडस्पीकर बजाने को लेकर विवाद हो गया। मौके पर पहुंची गोमिया थाना की पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया।
प्रत्यक्षदर्शी अशोक यादव व सूर्यदेव यादव के अनुसार, वर्षों से मंदिर में पूजा अर्चना होती आ रही है। जहां दर्जनों श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए मंदिर आते हैं। इस दौरान मंदिर में लाउडस्पीकर भी बजाया जाता है। बताया कि मंगलवार की सुबह भी लाउडस्पीकर बज रही थी और वे दोनों मंदिर की साफ सफाई में लगे थे। इसी क्रम में लगभग सवा 6 बजे वे मंदिर धुर्वा मोड़ स्थित होटल वाइट स्टार के संचालक दिलीप शर्मा का पुत्र किशन शर्मा पहुंचा और गाली गलौच करते हुए बज रहे लाउडस्पीकर का विरोध करने लगा। बताया कि उस वक्त भी साउंड धीमा ही था धीमा साउंड होने कि बात कहने पर उक्त युवक किशन उग्र हो गया और कहा कि धीमा साउंड में भी स्पीकर नहीं बजेगा। बताया कि किशन ने मंदिर के मुख्य गेट व स्टोर रूम में ताला जड़ दिया और साउंड सिस्टम में लगे पेन ड्राइव को अपने साथ लेकर चला गया।
इस बात को लेकर स्थानीय ग्रामीण व होटल संचालक के बीच नोंक-झोंक होने लगी। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही गोमिया पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को समझाकर मामला शांत कराते हुए पुन: मंदिर का गेट खुलवाया और साउंड सिस्टम में लगे पेन ड्राइव को वापस करवाया। लेकिन इस दौरान भी दोनों पक्ष कार्यवाई पर अड़े रहे।
मंदिर के पुजारी श्रीकांत पंडित ने बताया कि सुबह जब हम पहुंचे तो देखे कि मंदिर में ताला लगा है पूछताछ में पता चला कि होटल संचालक का पुत्र मंदिर में ताला लगा दिया है। जिससे लगभग दो घंटे तक पूजा में विलंब रहा। बताया कि होटल संचालक द्वारा पूर्व में भी लाउडस्पीकर को लेकर विवाद किया जाता रहा है।
स्थानीय ग्रामीण जानकी साव ने होटल में वेश्यावृति करने का आरोप लगाते हुए मंदिर में बज रहे लाउडस्पीकर को जायज ठहराया कहा कि होटल में वेश्यावृत्ति सही तो मंदिर में भजन गलत कैसे है। कहा कि मंदिर में बज रहे साउंड से केवल होटल संचालक को ही परेशानी है। कहा कि मंदिर में साउंड निरंतर बजता रहा है।
इसी प्रकार होटल संचालक दिलीप शर्मा के पुत्र किशन ने बताया कि उसने पहले भी कई बार स्थानीय थाने में इसकी शिकायत किया बावजूद इसके ठाणे कि ओंर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। बताया कि लाउडस्पीकर बजने से उसके कई किराएदार होटल छोड़कर अन्यत्र चले गए। इसी प्रकार होटल संचालक कि पत्नी अर्चना शर्मा ने भी वीडियो जारी करते हुए कहा है कि स्पीकर बजने से उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिस कारण वह अक्सर बीमार रहती हैं। बच्चों की पढाई लिखी में भी दिक्कतें आने कि बात कही है।