नुकसान: शरारती तत्वों ने दुकान में लगाई आग, हजारों की संपत्ति हुई राख, दुकानदार ने कहा एक्सिस बैंक से लोन लेकर चार दिन पहले ही खोली थी दुकान, अब हैं परेशान
गोमिया। आईईएल थाना से महज एक किलोमीटर स्थित करमाटांड़ में एक दुकान में शरारती तत्वों ने आग लगा दी। इस घटना में दुकान में रखें हजारों रुपए मूल्य के सामान जलकर राख हो गए। इस संदर्भ में दुकानदार मो. इसराइल ने आईईएल थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। करमाटांड़ निवासी मो. इसराइल में बताया कि आवास के बगल में ही उसने 24 जनवरी को महिला समिति के माध्यम से पत्नी नुरेशा खातून के नाम एक्सिस बैंक फुसरो शाखा से लोन लेकर लोहे अथवा चादर (सीट) से नया दुकान बनाकर जीविका चलाने के लिए अपना व्यवसाय शुरू किया था। बताया कि व्यवसाय शुरू कि महज चार-पांच दिन ही हुआ था कि बीती रात अज्ञात लोगों ने जान-बूझकर मेरे दुकान में आग लगा दिया।
दुकान मालिक ने बताया कि बीती रात वे साढ़े सात बजे दुकान बढ़ाकर वे घर सोने चले गए मध्य रात्रि पौने बारह बजे नजर पड़ने के बाद लोगों ने शोर मचाया और इसकी सूचना उन्हें दी। बताया कि जैसे ही मुझे सूचना मिली तो आईईएल पुलिस को सूचना करते हुए अपने स्तर से वे आग बुझाने की कोशिश की परंतु तब तक बहुत देर हो चुकी थी दुकान के अधिकांश समान क्रमशः दो पेटी अंडा, खाद्य सामग्री, बिस्किट, चॉकलेट, कुरकुरे, सरसो व नारियल का तेल सहित फाइबर की कुर्सी आग से नष्ट हो गए।
दुकानदार का कहना है कि उसका कहना है कि किसी शरारती तत्व ने उसकी दुकान में आग लगा दी है। इस घटना में दुकान में रखें लोन के हजारों रुपए के सामान जलकर पूरी तरह राख हो गए। इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद आईईएल थाने की पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।