गोमिया। नक्सलियों के प्रतिरोध सप्ताह के दौरान बोकारो जिले के गोमिया थाना क्षेत्र के अति संवेदनशील धमधरवा स्थित कुंबा टोंगरी व सिरगिट नाला के घने जंगलों में मंगलवार को नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ मामले में गोमिया थाना में सात नक्सलियों पर केस दर्ज किया गया है।
जिन नक्सलियों पर केस दर्ज किया गया है उसमें क्रमशः दुर्योधन महतो उर्फ मिथिलेश सिंह उर्फ बड़का दा, दीपक यादव उर्फ कारू यादव उर्फ करण यादव, राजू, कुंवर मांझी उर्फ सहदेव मांझी उर्फ सादे, अजय महतो उर्फ टाइगर उर्फ श्रीकांत, बिनोद मुंडा, बिरसेन गंझू उर्फ खेमलाल गंझू उर्फ चंचल का नाम शामिल है जिनके खिलाफ भादवि की सुसंगत धाराओं 147, 148, 149, 307, 353, 121ए सहित 27/35 आर्म्स एक्ट, 10/13 यूएपी एक्ट व 17 सीएलए एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
बता दें कि मामले में बेरमो एसडीपीओ सतीश चंद्र झा ने मुठभेड़ की सूचना देते हुए बताया था कि नक्सलियों के प्रतिरोध सप्ताह के दौरान सुरक्षा बल भी संवेदनशील इलाकों में तलाशी अभियान चला रहा थी। बोकारो जिला पुलिस को गोमिया थाना क्षेत्र जिनगा पहाड़ की तलहट्टी में इनामी नक्सली मिथिलेश सिंह का दस्ता सक्रिय होने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर सोमवार व मंगलवार को सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) 26वीं बटालियन व बोकारो जिला पुलिस की संयुक्त टीम तलाश अभियान चला रहा था। उसी क्रम में पुलिस नक्सली आमने सामने हो गए थे और दोनों ओंर से करीब 500 राउंड फायरिंग हुई थी। हालांकि इस पूरे घटनाक्रम में सुरक्षा बलों को कोई जनहानि नहीं हुई है।
बता दें कि इनामी नक्सली दुर्योधन महतो उर्फ मिथिलेश सिंह उर्फ बड़का दा सहित अन्य पर वर्ष 2021 के जनवरी माह में यह दूसरा मुकदमा दर्ज हुआ है इससे पूर्व 18 जनवरी को चतरोचट्टी थाना अंतर्गत चुट्टे पंचायत के खिराबेड़ा में पंचायत के पंसस राजू प्रसाद से मिले 1500 पीस नक्सली पोस्टर मामले में मिथिलेश सिंह सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
अवगत करा दें कि नक्सलियों द्वारा 21 से 26 जनवरी के बीच प्रतिरोध सप्ताह मनाया जा रहा था, वहीं 27 जनवरी को कॉम. किसान दा उर्फ प्रशांत बोस व कॉम. शीला मरांडी की बेहतर इलाज न कराने के खिलाफ झारखंड व बिहार बंद बुलाया था।