🖋️रिपोर्ट:दानिश पटेल
7763044328
रांचीः रांची जिला के योगा इंस्ट्रक्टर में चयनित हुए योग प्रशिक्षकों की दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।
डॉ अर्चना कुमारी के द्वारा चयनित हुए योग प्रशिक्षकों को राजयोग केंद्र में प्रशिक्षण दिया गया।
जिसमें मुख्य रुप से राजयोग केंद्र के प्रभारी पदाधिकारी डॉ मुकुल कुमार दीक्षित सदर अस्पताल के डीपीएम समरेश सिंह साथ ही चयनित हुए योग प्रशिक्षक शत्रुघन कुमार, आनंद रंजन, श्रेयसी उपाध्याय, देवेंद्र साहू, मनोज कुमार मनीष, विनोद कुमार सिंह, मंजू सिंह घटवार, अजय कुमार, अलका अनुश्री, धर्मवीर यादव, धर्मेंद्र चौधरी, नीतू कुमारी, सुप्रिया मंडल, मालविका चौधरी, संदीप कुमार ठाकुर, कराली कुमारी, सुशांति बाबा, अनुराधा कुमारी दास, बाबीता कुमारी, अनिता कुमारी, कांति कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, अनिता कुमारी, प्रीति सहाय, दीपा कुमारी शामिल थे।