रिपोर्ट: दानिश पटेल
7763044328
■गुणवता पर विशेष ध्यान देने तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरतने का निर्देश दिया विधायक ने दिया।
गोला(रामगढ़):गोला प्रखण्ड मुख्यालय परिसर में हो रहे विभिन्न विकास कार्यों का शनिवार को रामगढ़ विधानसभा की विधायक ममता देवी ने जायजा लिया। प्रखण्ड परिसर में चिल्ड्रन पार्क , खेल मैदान, सभागार सहित कई विकास के तथा सुंदरीकरण के कार्य किए जा रहे हैं विधायक ने कार्य की गुणवता पर विशेष ध्यान देने तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरतने का निर्देश दिया।
मौके पर विधायक ने कहा कि प्रखंड में कई मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कर कायाकल्प किया जा रहा है। खाली जमीन पर बच्चों के लिए पार्क, खेल मैदान, व्यायामशाला आदि बनाया जा रहा है साथ ही सुदुरवर्ती गांवों से आने वाले ग्रामीणों के लिए स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था तथा वेटिंग एरिया का भी निर्माण किया जा रहा है। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार, गोला प्रखंड कार्यालय प्रभारी मानिक पटेल, परमेश्वर महथा, बीस सूत्री उपाध्यक्ष मनोज कोटवार, गौरीशंकर महतो, कमलेश महतो, तस्लीम अंसारी, लतीफ अंसारी, डब्लू कुमार, पिंगलेश कुमार, हेमंत चौधरी, संजय प्रसाद, राजू अंसारी सहित कई लोग उपस्थित थे।