गोमिया। झारखंडी भाषा संघर्ष समिति 23 जनवरी को गोमिया पोस्ट ऑफिस मोड़ में करेगा सीएम का पुतला दहन। इस आशय की जानकारी देते हुए समिति के संयोजक मंडली के सदस्य प्रमोद मुर्मू ने दी है। प्रमोद ने बताया कि पुतला दहन से पूर्व गोमिया बैंक मोड़ से पोस्ट ऑफिस मोड़ तक पदयात्रा की जाएगी।
इस बाबत शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो को पत्र देकर सूचित भी किया गया है।