गोमिया। बेरमो अनुमंडल के तेनुघाट ओपी अंतर्गत लालबांध पुराना पेट्रोल पंप के सामने बीती रात एक तेज रफ्तार स्कोर्पियो की सीधी टक्कर बिजली से हो गई। घटना में पोल टूट गई तो वहीं तेज रफ्तार स्कोर्पियो भी अनियंत्रित होकर पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गनीमत रही बिजली के खंभे से टकराने के बाद स्कोर्पियो पलट गई और बिजली के तार और स्कोर्पियो की दूरी बन जाने से बड़ा हादसा टल गया। जिससे अनहोनी होने बच गई।
प्रत्यक्षदर्शी निसार अहमद ने बताया कि बीती देर रात लगभग 11 बजे में लालबांध पुराना पेट्रोल पंप के सामने लगे बिजली के खंभे मे तेनुघाट की तरफ से आ रही स्कोर्पियो ने जोरदार टक्कर मार दी और स्कोर्पियो मौके पर उनके दुकान के सामने पलट गई। बताया कि स्कोर्पियो तेज रफ्तार में होने के कारण बिजली पोल भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और बिजली चालित हाई वोल्टेज केबल सड़क के बीचो-बीच झूलता रहा। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि सूचनोपरांत पहुंचे थाना के एक चौकीदार के साथ वे रातभर जागकर सड़क से गुजरने वाली गाड़ियों को दूसरे रास्ते से जाने के आग्रह करते रहे। बिजली विभाग को फोन बावजूद सुबह करीब 5 बजे तक बिजली सप्लाई चालू रही। सुबह होने के बाद गोमिया सबस्टेशन से बिजली सप्लाई बंद की गई। दुर्घटना से अब आसपास के इलाके की बिजली गुल हो गई है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कोर्पियो सवार की गाड़ी पलट गई जिससे ड्राइवर सहित पांच लोगों को चोटें आई है। सभी शराब के नशे में धुत थे। गनीमत रही कि दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
बताया कि घटना की तत्काल सूचना तेनुघाट ओपी पुलिस को दिया गया है। पुलिस की मदद से घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। तेनुघाट ओपी प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह ने बताया है कि सभी घायल बोकारो थर्मल साइड के रहने वाले हैं जो अब सुरक्षित हैं। मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। शराब के नशे वाली बात को थाना प्रभारी द्वारा खारिज किया गया है।
इधर जेबीवीएनएल के गोमिया विद्युत सबस्टेशन बिजली विभाग जेई नरेंद्र मिंज ने बताया कि बिजली का पोल लगाया जा रहा है। बिजली शाम चार बजे तक बिजली आपूर्ति चालू कर दी जाएगी। स्कोर्पियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।