गोमिया। गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) से सोमवार को टीकाकरण के शत प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त के लिए गोमिया बीडीओ कपिल कुमार व सीओ संदीप अनुराग टोपनो ने एक दर्जन से अधिक चार पहिया वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
गोमिया बीडीओ कपिल कुमार ने कहा कि सीसीएल के सीएसआर मद द्वारा आठ तथा गोमिया सीएचसी से पूर्व से उपलब्ध चार कुल एक दर्जन चार पहिया वाहनों को वैक्सिनेशन का शत प्रतिशत लक्ष्य पाने के लिए लगाया गया है। बताया कि वैश्विक महामारी, कोरोना वायरस (COVID-19) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उसके रोकथाम व बचाव के लिए उपायुक्त बोकारो के निर्देशन गोमिया अंचल अन्तर्गत सभी पंचायतों में आगामी 10 दिनों के भीतर शत् प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है।
बताया कि आगामी 10 दिनों तक यह वाहन पब्लिक एड्रेसिंग सिस्टम के तहत डोर टू डोर जाकर वैक्सिनेशन का लक्ष्य हासिल करेंगे। बताया कि प्रत्येक दिन प्रति पंचायत में कैम्प के माध्यम से 15-18 वर्ष उम्र वाले युवाओं को भी टीकाकरण कराया जाएगा।
मौके पर प्रभारी चिकित्सा डॉ. जितेंद्र कुमार, सीसीएल के सीएसआर पदाधिकारी चंदन कुमार आदि मौजूद थे।